रामपुर, जनवरी 10 -- तहसील क्षेत्र के गांव रूस्तमनगर निकट छपर्रा में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भागीदारी की।कलश यात्रा के दौरान भक्ति का ऐसा माहौल बना कि पूरा क्षेत्र जय श्री कृष्णा के जयघोष से गूंज उठा। महिलाएं कोसी नदी पहुंचीं, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया। इसके बाद यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए रूस्तमनगर के पुराने शिव मंदिर पहुंची, जहां कलश स्थापित किए गए।आयोजकों ने बताया कि यह संगीतमय भागवत कथा आगामी सात दिनों तक चलेगी। प्रतिदिन विद्वान कथावाचकों द्वारा भगवान के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। कथा का भव्य समापन 15 तारीख को विशाल भंडारे के साथ होगा।इस धार्मिक अनुष्ठान के शुभारंभ प...