सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दहियाड़ गांव में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा निकलने से पूर्व पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चन कराने के बाद गांव के काली स्थान, दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों पर पहुंच कर वहां भी विधि-विधान से पूजन अर्चन आदि कराया। उत्साह और श्रद्धा से भरे वातावरण में दहियाड़ गांव से निकली कलश यात्रा में श्रद्धालु गाजे-बाजे की धुन पर थिरकते रहे। श्रद्धालुओं ने बानगंगा नदी घाट पर पहुंच कर कलश में जल भरा और वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान हरिशंकर सिंह, संदीप सिंह, प्रदीप सिंह, जेई राजकुमार सिंह, रामसूरत, कलावती, किरन सिंह, आंचल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...