औरैया, जनवरी 29 -- अछल्दा, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के गांव नगरिया स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आयोजन को लेकर गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सुबह महिलाओं व युवतियों ने गांव में भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली। यात्रा गांव के समीप बने रजवाहा तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से जल भरकर कलश को सिर पर धारण किया। इसके बाद महिलाएं भजन-कीर्तन करते हुए कथा स्थल पर पहुंचीं। वहां पूजा-अर्चना के उपरांत कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित इस सात दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। मंदिर पुजारी नरेंद्र भदौरिया ने बताया कि कथा का आयोजन सात दिनों तक चलेगा। कथा...