अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़। नौरंगाबाद स्थित ज्वालापुरी पीली कोठी गली नंबर 5 में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा एक जनवरी तक नियमित रूप से चलेगी। प्रियव्रत मिश्र ने बताया कि कथा का वर्णन कथा व्यास सोनू गोस्वामी करेंगे। कलश यात्रा को शुभारंभ आरती श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा में पीत वस्त्र धारण किए सभी महिलाओं ने कलश उठाए।‌ इस दौरान धार्मिक भजनों पर सभी श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। युवतियों ने भी जमकर नृत्य किया। लोगों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। हर हर महादेव के जयकारे गूंजे। यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। जगह-जगह पुष्प बरसा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में तुलसी के 125 पौधों का वितरण किया...