अलीगढ़, जून 1 -- फोटो.. अलीगढ़। जेपी ड्रीम फेस-1 सारसौल में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन सुबह कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पीत वस्त्रधारी जनसमूह ने परिक्रमा में भाग लिया। कथा व्यास पं. खुशीराम आचार्य ने कलश यात्रा के बाद पूजन व यज्ञ कराकर श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने दिव्य देह का तेज इस महापुराण में प्रवेश करा दिया था। इसलिए इसे भगवान का शरीर माना जाता है। इसे सुनने मात्र से तमाम तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। कथा व्यास ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा बहुत ही दुर्लभ है। इसके श्रवण से भगवत प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि धुंधकारी को भी मुक्ति श्रीमद्भागवत कथा सुनकर मिली थी। इस अवसर पर मुख्य यजमान प्रेम प्रकाश भार...