बागेश्वर, फरवरी 16 -- तहसील के लीती के कुथईयाताल मैदान में कलश यात्रा के साथ 10वां वसंतोत्सव शुरू हो गया है। ढोल नगाड़ों के साथ बिचला दानपुर की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सुबह निकाली कलश यात्रा। सूबेदार मेजर प्रवीण सिंह कोरंगा और प्रधान प्रशासक चामू सिंह ने रिबन काटकर दीप प्रज्वलित किया। रंगा रंग कार्यक्रमों के बीच क्षेत्र के लोग जमकर झूमे। लोक गायक कमल मेहरा, ऋतु लोहिया, बिन्नी महार, पूरण राठौर, पवन तिवारी, योगेश विश्वकर्मा, गिरीश आर्या, पुष्पा देवी के गानों पर थिरके लोग। सक्षम डांस एकेडमी बागेश्वर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां दी। लीती बसंतोत्सव के अध्यक्ष नारायण कोरंगा, सचिव बलवंत, संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, प्रायोजक गोपाल रावत, दीपक कोरंगा ने अतिथियों का स्वागत किया । शामा, लीती सहित बिचला दानपुर के कई गावों से लोग उपस्थित थे। ...