मैनपुरी, नवम्बर 5 -- कस्बा की सब्जी मंडी के बड़े मंदिर पर बुधवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर गमादेवी मंदिर, सब्जी मंडी, अस्पताल तिराहा होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचीं। प्रथम दिन कथावाचक प्रशांत महाराज ने कहा कि सनातन में भागवत कथा का विशेष महत्व है। भागवत कथा अमृत के समान है जिसके श्रवण करने से जीव के जन्म जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं। भागवत में भगवान कृष्ण की लीलाओं का सार है। कहा कि कलश को देवी देवताओं का प्रतीक माना जाता है। यज्ञाचार्य ने पूजन कराया। कथा 5 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर को समाप्त होगी। वहीं 12 नवंबर को हवन पूजन व भंडारा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...