लखनऊ, नवम्बर 21 -- मोहनलालगंज। जीवन में त्याग ही भक्ति मार्ग है। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, त्याग के बिना जीव की मुक्ति नही होती है। यह बात मोहनलालगंज के धर्मावत खेड़ा में आयोजित भागवत कथा के पहले दिन कथा वारचक दिनेशानंद 'मदुल'जी महराज ने कही। न्यू जेल रोड़ के धर्मावत खेड़ा में एसपी सिंह व एडवोकेट अमरेन्द्र प्रताप सिंह का परिवार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर रहा है। प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई जो गांव से भवरेश्वर मंदिर तक गई। प्रथम दिन की कथा में महराज ने कलियुग के सारे पापों से युक्त मनुष्य की मुक्ति का साधन श्रीमद् भागवत कथा को बताया। इस मौके पर धुंधकारी की चरित्र का भी वर्णन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...