मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- चौराहा गली स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई। इसका शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया। मंदिर के पुजारी पुष्प राज भट्ट ने पूजन कराया। कलश यात्रा में 108 पील वस्त्र धारी महिलाएं कलश लिए चलती रहीं। रास्ते भर श्री जी परिवार ने कीर्तन किया। कलश यात्रा चौराहा गली, बर्तन बाजार, मंडी चौक होते हुए पुन: चौराहा गली होकर मंदिर पहुंची जहां कलश स्थापना के बाद कथा आरंभ हुई। कथा व्यास अश्विनी मिश्रा ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए गोकर्ण एवं धुंधकारी का प्रसंग सुनाया। व्यवस्था में अमित गोयल, सचिन गोयल, नितिन खन्ना,संजय चौधरी(बल्लू सिंह),मुकुल गोयल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...