जहानाबाद, फरवरी 27 -- हुलासगंज, निज संवाददाता मिर्जापुर में श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा के साथ हो गई। कई वर्षों से लगातार यहां श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। कलश यात्रा में मिर्जापुर के साथ साथ आस पास के गांवों की बड़ी संख्या में महिलाएं उत्साह एवं श्रद्धा के साथ शामिल हुई। अंत: सलीला फल्गु नदी से कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल लाया गया। इस कार्यक्रम में लोगों की श्रद्धा भक्ति एवं एकजुटता से सनातन की संस्कृति दृष्टि गोचर हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कथा का समापन छह मार्च को भंडारे के साथ होना है। प्रत्येक दिन शाम छह बजे से रात नौ बजे तक कथा का कार्यक्रम होगा तथा सुबह नौ बजे से बारह बजे तक भागवत का पारायण पाठ होना है। कथावाचक वृंदावन से आए विष्णु कृष्ण जी महाराज कथा करेंगे। श...