मुरादाबाद, जुलाई 31 -- मुरादाबाद। श्री हरि संकीर्तन मंडल मदिर चूं चूं वाला समिति के तत्वावधान में आज गुरुवार को मंदिर के सत्संग भवन एवं धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ हुआ। इसका शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया। भवन में दोपहर 12 बजे से पूजन आरंभ हुआ। इसके बाद कलशयात्रा आरंभ हुई। इसमें कलश धारी महिलाएं संकीर्तन करती रहीं। कलशयात्रा मंदिर से आरंभ होकर चौराहा गली, बर्तन बाजार, मंडी चौक होते हुए मंदिर पहुंची। कथा व्यास आचार्य सत्यदेवानंद महाराज ने श्रीमद् भागवत का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि गुरु के सानिध्य और प्रभु की कृपा से ही कथा श्रवण करने को मिलती है। इस लिए समर्पण भाव से ही इसका श्रवण करना चाहिए। कथा 7 अगस्त तक चलेगी। व्यवस्था में रचित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, राम मल्होत्रा, अर्जुन अग्रवाल, अमन अग्रवाल, प्रदीप अग्...