दरभंगा, सितम्बर 29 -- केवटी। प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के षष्ठी के अवसर पर रविवार को जगह-जगह बेलन्योति भक्तिपूर्ण माहौल में मनायी गयी। इस दौरान केवटी, नयागांव, रजौड़ा, रहीटोल, छतवन, दिघियार पैगंबरपुर, ननौरा, कोयलास्थान, सोनहान, पिंडारुच, कर्जापट्टी, माधोपट्टी तथा बरिऔल आदि जगहों पर बेलन्योति कार्यक्रम के दौरान बेल वृक्ष की पूजा विधि-विधान से की गयी। इस दौरान केवटी में 351 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर केवटी पूजा स्थल से रनवे तथा पुरानी टोला चौक होते हुए केवटी स्थित बेल वृक्ष के समक्ष पहुंचकर वहां रस्म पूरा होने के बाद केवटी चौक होते हुए पूजा स्थल के समीप तालाब में जल भरकर पूजा स्थल पहुंची। वहीं, कलश शोभायात्रा लदारी, छतवन, ननौरा, सोनहान तथा कोयलास्थान आदि दुर्गा पूजा स्थलों से मां दुर्गे के जयकारे के बीच निकाली गई। कलश शोभायात्रा में...