अलीगढ़, जुलाई 30 -- चंडौस। कस्बा के शिवाजी नगर में स्थित ठाकुर चौपाल पर बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी, जो ठाकुर चौपाल से खैर अड्डा, कसेरू अड्डे से डाबर मोड़ होते हुए टीचर्स कालोनी में होते हुए मैन बाजार से कथा स्थल पर पहुंची। कलशयात्रा का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। कथा का शुभारंभ खैर चेयरमैन संजय शर्मा ने फीता काटकर किया। जिन्हें आयोजकों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बारह बजे के बाद कथा वाचक पंडित जयदेव कृष्ण जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए भगवान कृष्ण की लीलाओं व उनके अवतरण के उद्देश्य और भक्तों के प्रति उनकी करुणा का भावपूर्ण वर्णन किया। इस मौके पर भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह उर्फ अर्पित चौहान, श्यौराज सिंह, विनोद सिंह, अशोक सिंह, राहुल तौमर, डाक्टर रविर...