सीतामढ़ी, सितम्बर 29 -- सीतामढ़ी। नवरात्रि के छठे दिन आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रविवार को मां कात्यायनी की पूजा विधिवत श्रद्धा के साथ की गई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के जयकारे से नगर के दुर्गा मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने पूजा अर्चना किया और प्रसाद चढ़ाकर मां का आशीर्वाद लिया। लोगों ने पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा के मां कात्यायनी की आराधना की। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मां के आगमन के लिए बेल न्योतन की विधि की गई। मंत्रोच्चारण के साथ पुरोहितों ने बेल के पेड़ के नीचे मां दुर्गा की आराधना की। इसके बाद उन्हें निमंत्रण दिया गया।बेल न्योतन जुलूस में झांकी ने किया आकर्षित: पूजा समितियों ने बेल पूजन को लेकर हजारों की संख्या में गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने सिर पर...