मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- जमालपुर। क्षेत्र के बहुआर गांव के रविंद्रालय में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के शुभारंभ से पूर्व बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा से पहले कथा पंडाल में पं. गोविंद शरण द्विवेदी ने यजमान वरुण प्रकाश त्रिपाठी और उनकी पत्नी मोनिका त्रिपाठी से विधिविधानपूर्वक पूजा-पाठ कराया। युवतियां एवं महिलाएं हाथों में कलश लिए जय श्रीराम का जयघोष करते हुए नीलगिरी सरोवर से कलश में जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण किया। हाथों में ध्वज लिए ग्रामीण भी कलशयात्रा में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। भ्रमण कार्यक्रम पूरा होने पर कलश को कथास्थल पर स्थापित किया गया। प्रतिदिन शाम छह बजे से गोरखपुर के बड़हलगंज से आई कथा व्यास पं. विजयलक्ष्मी शास्त्री श्रोताओं को कथा सुनाएंगी। समापन 13 नवंबर को होगा। इस दौरान संरक्षक रविप्रकाश त्रिपाठी, विजेंद्र ...