बरेली, दिसम्बर 27 -- आंवला। नगर के पक्का कटरा किसान टोला में भव्य कलशयात्रा निकालकर श्री रामकथा का शुभारंभ हुआ। शनिवार को कथावाचक सुशील मिश्र ने विधि-विधान से पूजन कर कलशयात्रा का शुभारंभ किया। कलशयात्रा नगर में भ्रमण के बाद अपने गंतव्य तक पहुंची। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके उपरांत रामकथा आरंभ हुई, जिसमें कथा वाचक ने भगवान राम के जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि रामकथा जीवन में मर्यादा लाने की कथा है, बिना मर्यादा के जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। इस दौरान राजू खंडेलवाल, अंशुल खंडेलवाल, एडवोकेट आशीष शर्मा, नीटू खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...