धनबाद, सितम्बर 3 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के लिलौरी मंदिर शंकर धर्मशाला में मंगलवार को कलवार वैश्य समाज का एक दिवसीय पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना से हुई, जिसे समाज के अध्यक्ष सुनील जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी रेखा जायसवाल ने संपन्न कराया। अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि समाज आज भी सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से पिछड़ा है और शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे हम अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया। मौके पर अधिवक्ता अमित भगत, आनंद शाहवादी, बबलू उर्फ रामानुज भगत, राजीव जायसवाल, शंकर जायसवाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार जायसवाल और धन्यवाद ज्ञापन सूजन जायसवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...