नैनीताल, मई 6 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी खैरना बाजार में मंगलवार को एसडीएम तुषार सैनी की अध्यक्षता में मानसून सत्र शुरू होने से पहले बाजार के आसपास कलवर्ट का निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने बंद पड़े कलवर्ट न खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मानसून से पहले मार्ग के सभी कल्वर्ट दुरुस्त करने को कहा। इस दौरान तहसीलदार नेहा टम्टा, राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, राजस्व उप निरीक्षक रवि पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...