कौशाम्बी, मई 4 -- महेवाघाट गांव में शनिवार देर शाम भूमि के बंटवारे के विवाद में युवक ने पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची सौतेली मां को भी पीटा। गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महेवाघाट निवासी 45 वर्षीय रमेश यादव पुत्र मुफलू किसान थे। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने साली से दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी से बेटा करन यादव उर्फ गुड्डू है। दूसरी पत्नी फूला के बेटे अनूप ने बताया कि बड़ा भाई करन दो बीघा पैतृक जमीन में से अपने हिस्से की एक बीघा जमीन बेचना चाहता था। पिता इसी वजह से भूमि का बंटवारा नहीं कर रहे थे। सभी लोग साथ रहते थे। अनूप के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब एक बजे आरोपी करन नशे में धुत होकर घर पहुंचा और बंटवारा करने के लिए पिता से झगड़ा करने लगा। उस वक्त परिवारीजनों ने...