उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। जिला पंचातय प्रकरण की जांच कर रही पांच सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन गुरुवार को बांगरमऊ, बीघापुर और भगवंतनगर पहुंची। आरोपित ठेकेदारों के इन क्षेत्रों में कराए गए निर्माणकार्यों की गुणवत्ता खंगाली। नमूने जुटाकर सील किए। मानकविहीन कार्यों का भुगतान न करने पर जिला पंचायत कार्यालय में छह दिन पूर्व प्रधान समेत छह ठेकेदारों ने एई और दो जेई को लाठी-डंडा और लात-घूंसों से पीटा था। मामले में दलित जेई आनंद नारायण ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। अब तक सिर्फ एक नामजद की ही गिरफ्तारी की गई है। बाकी छह खुले में ब्रेफिक्र घूम रहे हैं। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो प्रमुख सचिव पंचायतीराज ने जांच को पांच सदस्यीय टीम गठित की। बुधवार को टीम में शामिल अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता अभय कुमार व संजय कुमार, अभियंता शशिचंद्र ...