अल्मोड़ा, मई 18 -- अल्मोड़ा। लोगों ने विधायक मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंपा। दमुवाधारा से धारानौला तक के पैदल मार्ग में गणेशीगैर मंदिर के पास स्थित कलमठ को चौड़ा करने, दमुवाधारा पैदल मार्ग में चैकर टाइल्स लगाने के लिए 20 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की भी मांग की। ज्ञापन में मदन मेर, देवेंद्र बिष्ट, सुंदर राम, करन बिष्ट, रमेश कुमार, राजेंद्र रावत, पनि राम, पार्वती देवी, भवानी देवी, कौशल कुमार, पल्लवी रावत, भावना, मनीषा, महेंद्र सिराड़ी, दीपा सिराड़ी, राकेश कुमार, हेमा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...