बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के पदाधिकारियों ने वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी एवं समाज के लोगों की समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वाल्मीकि समाज की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार गौरव ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जयंती का राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। समाज के लोगों की जो समस्याएं हैं उनका समय पर निस्तारण होना चाहिए। राष्ट्रीय महामंत्री श्याम मकवाना, प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मोहन व जिला महामंत्री मोनी प्रधान ने कहा कि प्रदेश के स्थानीय निकायों एवं अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके अलावा चार सूत्रीय मांगें भी ज्ञापन में शामिल हैं। इस अवसर पर जय प्रकाश, सुदेश म...