लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर के पुराने सभागार का नवीनीकरण कार्य पूरा हो गया है। सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशासनिक अफसरों और कलक्ट्रेट कर्मियों के साथ नवपरिवर्तित सभागार में प्रवेश किया और इसे अटल सभागार के नाम से जनता को समर्पित किया। यह नामकरण भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में किया गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि अटल सभागार केवल एक भवन नहीं, बल्कि जनपद प्रशासन की कार्यसंस्कृति और विचारशीलता का प्रतीक बनेगा। यह स्थान नीतियों के निर्माण, योजनाओं की समीक्षा और जनता से जुड़ी संवेदनशील चर्चाओं का केंद्र बनेगा। एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि कलेक्ट्रेट परिसर को अटल सभागार के रूप में एक नई पहचान मिली है। यह केवल एक संरचना नहीं, बल्...