बागपत, नवम्बर 4 -- कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डेरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। यह कार्रवाई एक्सपायरी डेट की छाछ बेचे जाने की शिकायत के बाद की गई। टीम ने डेरी से खाद्य पदार्थ का एक नमूना लिया। फूड सेफ्टी अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने डेरी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डेरी पर कोई भी एक्सपायरी डेट का सामान नहीं मिला। शिकायत में बताई गई छाछ के पैकेट भी डेरी पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, टीम ने फ्लेवर्ड मिल्क का एक नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। डेरी संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। फूड सेफ्टी अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें एक ग्राहक से शिकायत मिली थी। ग्राहक की शिकायत के अनुसार डेरी से एक्सपायरी डेट के छाछ के चार पैकेट बेचे गए थे। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस...