बिजनौर, सितम्बर 27 -- जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर प्रदर्शन करने और कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। पुलिस कांग्रेसियों को प्रदर्शन नहीं करने देना चाहती थी। भारी पुलिस फोर्स कांग्रेस कार्यालय व जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह के आवास-विकास स्थित आवास पर खड़ी रही। पुलिस की हठधर्मिता के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ कर धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच जिलाध्यक्ष सहित कुछ कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर कलेक्ट्रेट पहुंच गये और प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया। गौरतलब होकि 23 सितम्बर को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद में गुलदार के हमलों में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। पुलिस ने रात को ही प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस नेताओं...