वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला जेल के बंदी पहड़िया निवासी 25 वर्षीय आशुतोष उर्फ मोहित सिंह की सोमवार को संदिग्ध हाल में मौत के बाद परिजनों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। मंगलवार को शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। मौत के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए न्यायिक जांच की मांग की। पिता राघवेंद्र सिंह का आरोप है कि मोहित की मौत अस्पताल में नहीं, बल्कि जेल में ही हो गई थी। उनका कहना था कि पॉक्सो एवं दुष्कर्म के मामले में बेटे को गलत ढंग से फंसाया गया था। विपक्षियों ने जेल प्रशासन से मिलकर उसकी हत्या करा दी। बताया कि सोमवार को पेशी के दिन ही इस तरह की घटना से जेल प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है। 30 दिसंबर 2021 को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सोमवार सुबह जेल प्रशासन की ओर से सूचना मिली की मो...