मिर्जापुर, मई 31 -- मिर्जापुर। अपर जिलाधिकारी वि/रा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार दुबे एवं वाहन चालक परमेश्वर शनिवार को अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी भू/रा सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई गई। अपर जिलाधिकारी ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए मां विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किए। सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ सहायक एवं वाहन चालक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वाहन चालक परमेश्वर को अपर जिलाधिकारी भू/रा अपने वाहन से ड्राइव कर उनके घर तक छोड़ा। इस अवसर अलमबदा सिंह, सीमा सिंह, विनोद कुमा...