एटा, फरवरी 17 -- कलक्ट्रेट के बाबूओं की लिखित परीक्षा हुई। इसमें उनकी दक्षता के अलावा पटलों की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए। एक घंटे की लिखित परीक्षा के बाद इसका परिणाम भी जारी किया जाएगा। पलट बदलने पर काम करने में किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी ना हो सके। सोमवार की शाम को कलक्ट्रेट के सभी बाबुओं को एनआईसी हाल में परीक्षा कराई गई। प्रश्न पत्र में पटलों से संबंधित सवाल थे। प्रश्न पत्र को एक घंटें में हल करना था। प्रश्न पत्र में जो सवाल पूछे गए थे उनमें कहा किस पटल पर क्या काम होता है, कितने रजिस्ट्रर होते हैं। इन्हीं सवालों के जबाव देने थे। बाद में परिणाम जारी किया गया जाएगा। डीएम इस परीक्षा की समीक्षा कर रहे हैं। परीक्षा दो एसडीएम की निगरानी में कराई गई। मालूम हो कि इससे पहले डीएम प्रेमरंजन सिंह ने एक नई पहल शुरू की थी। इसमें शाम के...