गोरखपुर, जुलाई 17 -- मिर्जापुर मुण्डेरी चक में पम्पिंग स्टेशन निर्माण का मामला गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर नगर निगम का जलकल विभाग हार्बर्ट बांध पर मिर्जापुर मुण्डेरी चक में पम्पिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार को स्थानीय लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई जब निर्माण कर रहे ठेकेदार ने खड़े होकर नाला की शिल्ट निकाले बिना ही, उसी पर फर्श डाल दिया। लोगों ने मौके का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वार्ड संख्या 73 शिवजी नगर में राप्ती नदी तट पर स्थित हार्बर्ट बांध पर मिर्जापुर मुण्डेरी में पम्पिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। पम्पिंग स्टेशन के कैचमेंट एरिया में फर्श बनाने के लिए ठेकेदार ने सीधे कंट्रीट का मिक्चर डाल दिया। न तो नाले से कीचड़ हटाया गया न ही ...