अल्मोड़ा, अक्टूबर 6 -- राज्य कर विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। दस सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर विरोध में डटे रहने की चेतावनी दी। उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर शाखा अल्मोड़ा के कर्मचारियों ने दस सूत्रीय मांगों के लिए काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। शाखा अध्यक्ष भुवन चंद्र बिनवाल ने कहा कि कर्मचारियों की दस सूत्रीय मांगों पर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। तीन बार विभागीय संरचनात्मक ढांचे के पुनर्गठन होने के बाद भी अधिकारियों के सापेक्ष अब तक कर्मचारियों के ढांचे का पुनर्गठन एक बार भी नहीं हो पाया है। अधिकारियों के सापेक्ष कर्मचारियों के पद स्वीकृत नहीं हो सके हैं। इस कारण काम का अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। कर्म...