मिर्जापुर, जून 21 -- मिर्जापुर। नगर पालिका के प्रधान कार्यालय लालडिग्गी में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, ईओ जी लाल, सभासद, पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अंगवस्त्र, माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर विदाई दी। नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका की टैक्स वसूली को बढ़ाने में कर निर्धारण अधिकारी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। नगर पालिका के डिजिटलीकरण कर प्रदेश की पहली पालिका बनाने में पूरा योगदान दिया। ईओ ने कहा कि नगर पालिका में कर वसूली में शानदार कार्य किया है। इनके नेतृत्व में कर वसूली का प्रतिशत बढ़ा है। नवरात्रि मेले को भी सफल बनाने में विशेष योगदान देते थे, इनके कार्य शैली से नगर पालिका को बहुत फायदा पहुंचा है। इस मौके पर सभासद इंद्रजीत सिंह पटेल, अलंकार जायसवाल, रूपेश यादव, शिव सोनी, कर अधीक्षक शरदेन...