वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा की ओर से मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान में रविवार को जीएसटी, एमएसएमई और कैपिटल मार्केट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीए धर्मेंद्र श्रीवास्त्व ने बताया कि जीएसटी में हाल ही में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो व्यापार और उद्योग के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन बदलावों का उद्देश्य कर चोरी को रोकना, अनुपालन में सुधार करना और व्यापार को सुगम बनाना है। सीए दुर्गेश काबरा ने बतया की एसएमई आईपीओ लिस्टिंग भारतीय पूंजी बाजार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को पूंजी जुटाने और अपने व्यवसाय को विस्तारित करने में मदद मिलती है। सीए अर्पित काबरा ने बतया कि डिजिटल आश्वासन एक ऐसी सेवा है, जो व्यवस...