चम्पावत, फरवरी 17 -- कर के सौ सौ बहाना, मुझे तेरे कुंचे में आना... - चम्पावत में मची बैठकी होली की धूम चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में बैठकी होली की धूम मची हुई है। होल्यारों ने कर के सौ-सौ बहाना, मुझे तेरे कुंचे में आना.. समेत तमाम श्रंगार रस से सजी होली का गायन किया। चम्पावत खड़ी बाजार में रविवार रात कलश संगीत कला समिति ने बैठकी होली का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कलाकार आयुष भट्ट ने राग यमन में सैंया खेलो हम संग होली तोड़ो ना प्रीत की रीत.. के साथ किया। धर्म सिंह अधिकारी ने राग काफी में जटन विराजत गंग भोले नाथ दिगम्बर.. होली पेश की। दिनेश बिष्ट ने राग भीम प्लासी में मारो जी मारो पिचकारी.. का गायन किया। प्रेम बल्लभ भट्ट ने राग काफी में कर के सौ सौ बहाना, मुझे तेरे कुंचे में आना.. होली पेश की। हिमेश कलखुड़िया ने राग खम्माच में घट...