रांची, नवम्बर 25 -- कर्रा, प्रतिनिधि। बिरसा फसल विस्तार योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कर्रा प्रखंड के चयनित गांव बकसपुर, बनकुली और चांपी के किसानों के बीच निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि तकनीक सूचना केंद्र आत्मा के कार्यालय में जेएमएम के केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी और बकसपुर मुखिया पुनम बारला की उपस्थिति में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक स्नेहलता तिग्गा द्वारा गेहूं, चना, सरसों, मसूर एवं मक्का के बीज का वितरण किया गया। बीज वितरण की प्रक्रिया को ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से संपन्न किया गया। बीज वितरण का मुख्य उद्देश्य किसानों को क्लस्टर डेमोंस्ट्रेशन के आधार पर फसल उत्पादन करने तथा दलहन-तिलहन की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में प्रेरित करने को लेकर किया गया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी ने कहा कि स...