रांची, मई 16 -- कर्रा प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के घुनसूली पंचायत के घुनसूली गांव में शुक्रवार को शिशु घर का उद्घाटन किया गया। संस्था के सह संस्थापक चंदन कुमार ने बताया कि शिशु घर में 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को 4 घंटे तक खेलने, खाने व मनोरंजन की सुविधा मिलेगी। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु ने इस पहल को सराहनीय बताया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका, नर्स, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...