किशनगंज, फरवरी 28 -- कर्म के आधार पर ही दुख व सुख का है बंटवाराकिशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर के पाटोत्सव अवसर पर एवं पंडित बृजमोहन जी व्यास की पावन स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता गौवत्स कथावाचक धर्मेश जी महाराज ने कहा कि किसी के बारे में मन एवं वाणी से बुरा ना सोचें। सभी के लिए अच्छे भाव अच्छी सोच रखें। जब आप किसी के लिए अच्छा सोचेंगे तब प्रभु आपका हर काम अच्छा करेंगे। निंदा से बचना चाहिए। इस आदत से जहां तक हो बचने का प्रयास करें। इसमें दूसरे का नहीं बल्कि मनुष्य के स्वयं नुकसान होता है। कथा में आगे कथावाचक धर्मेश जी महाराज ने कहा कि भगवान पर विश्वास रखें। भगवान पर विश्वास रख कर काम करने वाले का नैया भगवान जरूर पार लगाते हैं। सत्संग एवं ...