बगहा, मार्च 8 -- बेतिया,एक संवाददाता। साठी थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी फाइनेंस कर्मी रंजन कुमार से मझौलिया के नानोसती के समीप नकद, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व मोबाइल फोन लूटने में पुलिस ने पूर्वी चंपारण के प्रमोद सहनी को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना के पूर्वी पकड़ी वार्ड 10 निवासी प्रमोद साहनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस घटना में प्रयुक्त कार, लूटी गई मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद कर ली है। रंजन कुमार सहरसा जिला में फाइनेंस कंपनी के प्रोडक्ट सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पुलिस नानोसती चौक के आसपास लगे करीब 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को लूट में प्रयुक्त कार का नंबर मिला। कार मुजफ्फरपुर के रंजू देवी से कार खरीदने वाले के पुत्र...