कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता शनिवार को जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका बहाली, महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति, केंद्र संचालन, पोषाहार वितरण, कुपोषण की स्थिति और पोषण ट्रैकर पर दर्ज आंकड़ों की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं की प्रगति अपेक्षित स्तर से नीचे है, वे अगस्त माह में सुधार लाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र मूलभूत सुविधाओं से युक्त भवनों में ही संचालित हों। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति, मेन्यू...