औरंगाबाद, अगस्त 26 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में गांधी मैदान के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत समयपाल ने धमकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। समयपाल के रूप में गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के छतिहर जमालपुर निवासी देवीलाल कुमार यहां कार्यरत हैं। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 23 अगस्त को वह कार्यालय में थे। इसी दौरान संवाहक नीरज कुमार से कुछ लोग जाकर पूछताछ करने लगे। मुझे ट्रांसफर करवाने की धमकी दी और गाली गलौज की। कहा कि पूर्व में यहां समयपाल के रूप में सिद्धार्थ कुमार पदस्थापित थे और उनके द्वारा ही इसकी साजिश रची गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...