बगहा, नवम्बर 18 -- लौरिया। रविवार रात लौरिया सीएसपी में चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ बारातियों व ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने और दौड़ा-दौड़ा कर पीटने से आहत स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को ओपीडी बंद रखा । सभी चिकित्सक डरे सहमे हुए थे। वहीं मरीजों की बीमारी देखकर चिकित्सक करीब एक घंटे तक ओपीडी खोलकर कुछ ज्यादा बीमार मरीजों का इलाज किया। हालांकि आपातकालीन सेवा उन्होंने जारी रखी थी। विदित हो कि रविवार को विशुनपुरवा गांव में नरकटियागंज के धूमनगर से बारात आया हुआ था। बाराती खाना खाकर वापस घर लौटने के लिए दूसरे साइड में लगे बाराती बस में चढ़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच बगहा की ओर से आ रही कार ट्रक से ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर बारातियों को रौंदते हुए बढ़ गया, जहां डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती और अन्य लोग घायल हो गए।इधर सभी घायलो...