दरभंगा, नवम्बर 5 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी/केवटी, हिटी। सतीघाट स्थित डिस्पैच सेंटर पर निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ शशांक राज की उपस्थिति में मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण में अफरातफरी से बचने के लिए प्रशासन ने वितरण के 14 काउंटर बनाए। इसपर विस क्षेत्र के सभी 300 बूथों के लिए प्रारूप बना अलग-अलग टेबल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने मतदान करवाने के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवायी। वितरण स्थल उच्च विद्यालय सतीघाट परिसर एवं आसपास मतदान कर्मियों की भीड़ से गहमागहमी बनी रही। मौके पर कुशेश्वरस्थान एवं पूर्वी प्रखंड के बीडीओ ललन कुमार चौधरी, प्रभा शंकर मिश्र, सीओ राकेश सिंह यादव तथा गोपाल पासवान निगरानी करते रहे। उधर, केवटी विधानसभा क्षेत्र में आगामी छह नव...