लातेहार, नवम्बर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में शुक्रवार की देर रात तक मनरेगा ऑडिट की हुई प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई में एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना दोषी कर्मियों पर ज्यूरी ने लगाया है। सभी 15 पंचायतों में पूर्व में हुई सोशल ऑडिट की रिपोर्ट ऑडिटर टीम ने ज्यूरी के समक्ष रखी , जिसमे कई मनरेगा योजनाओं में एमबी से अधिक भुगतान होने, कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड नही लगाने, अखिलेख अधूरा रहने, मजदूरो को समय पर योजनाओं में काम उपलब्ध नही कराने और जॉब कार्ड मजदूरों को नही दिए जाने आदि गड़बड़ी की रिपोर्ट शामिल है। ज्यूरी ने उस मामले में दोषीकर्मियों पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। जुर्माने की राशि को शीघ्र जमा करने का निर्देश उन्हें दिया है। बता दे कि काफी विलम्ब से जनसुनवाई शुरू हुई थी, जिस कारण देर रात तक ऑडिट योजनाओं की जनसु...