भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मुस्लिम इंटर कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मियों पिछले दो साल से वेतन नहीं मिला है। इस लेकर कर्मियों ने मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) एमईसी के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य को पत्र लिखा है। कर्मियों ने बताया कि कॉलेज के शासी निकाय द्वारा एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्या का निष्पादन नहीं किया जाता है, तो वे लोग धरना देंगे। प्राचार्य डॉ. तबरेज अहमद ने कहा कि कॉलेज में नामांकन बंद है। मांगों को आगे बढ़ाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...