सासाराम, जुलाई 18 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विभिन्न मांगों को लेकर जिले की 38 अनुदानित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांध विरोध जताया। अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों पर नियम के विरूद्ध थोपे गए संबद्धता विनियमावली को वापस लेने, 2017-18 व 2024-25 के बकाया अनुदान को पुनरीक्षण कर एक मुस्त भुगतान करने, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में वर्ग नवीं में नामांकित छात्रों के पंजीयन की तिथि अविलंब जारी करने, कर्मियों को अनुदान के बदले वेतन देने की मांगों को लेकर विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...