मोतिहारी, जुलाई 23 -- घोड़ासहन। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध प्रकट किया। आन्दोलन का नेतृत्व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार सीओ संघ के अध्यक्ष आनन्द कुमार के द्वारा किया गया। श्री कुमार ने बताया कि वर्त्तमान में लागू एनपीस व यूपीएस स्कीमें कर्मचारी हितों के विपरीत हैं। इन योजनाओं में कर्मचारियों की पेंशन बाजार आधारित हो गयी हो गयी है, जो पूरी तरह असुरक्षित व अनिश्चित है। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद अपने गांव लौटने वाले अधिकारी व कर्मचारी को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा की जरूरत होती है। इसके लिए आजीवन पेंशन की गारंटी आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...