धनबाद, दिसम्बर 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंतर्गत मधुबन डीजी प्लांट से जुड़े बिराजपुर पावर हाउस में शनिवार की देर रात दर्जनों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बंधक बनाकर महंगे पार्ट्स व केबल लूट लिए। इस दौरान ट्रांसफॉर्मर से केबल निकालने के दौरान उसमें भरा सैकड़ों लीटर तेल जमीन पर गिर गया। रविवार सुबह घटना की सूचना पाकर खरखरी ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर पावर हाउस पहुंचे एवं ड्यूटी पर तैनात धनंजय महतो व युगल महतो से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने इस दौरान आसपास के लोगों से घटना के बाबत पूछताछ की। बंधक बनाये गए कर्मियों ने पुलिस को बताया कि दर्जनों की संख्या में देर रात पहुंचे अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर पहले बंधक बनाया और बाद में एक कमरे में बंद कर दिया। कर्मियों के अनुसार अप...