चम्पावत, जुलाई 15 -- पंचायत चुनाव के लिए कर्मचारियों का दूसरा रेंडमाइजेशन पूरा हुआ। इस दौरान 522 पीठासाीन अधिकारियों और 522 मतदान अधिकारियों का चयन पंचायत चुनाव के लिए किया गया। चम्पावत एनआईसी में मंगलवार को डीएम मनीष कुमार की मौजूदगी में कर्मचारियों को दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 393 बूथ बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए 473 मतदान पार्टियां गठित की गई हैं। इसके लिए 4500 से अधिक कार्मिकों का डेटा निर्वाचन प्रणाली में फीड किया गया है। डीएम ने ने सभी संबंधित अधिकारियों को पंचायत चुनाव पारदर्शिता से करने के निर्देश दिए। रेंडमाइजेशन में सीडीओ व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएस खाती, सीईओ एमएस बिष्ट, डीआईओ एनआईसी ध्रुव रावत, डीईओ नवीन उपाध्याय, एडीआईओ अमित बूरा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जीवन कलौनी और दिग्विजय पां...