सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव के मतदान कार्ड को लेकर प्रतिनियुक्त माईक्रो आब्जर्वर एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शनिवार को स्थानीय नवाब हाई स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें मतदान कार्य से जुड़े आवश्यक जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में माइक्रो आब्जर्वर को एवं द्वितीय सत्र में तृतीय मतदान अधिकारियों को पीपीटी एवं स्मार्ट टीवी डिस्प्ले के माध्यम से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा पूर्व के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए तथा बचे हुए कर्मी जो किसी कारणवश छूट गये थे। उन्हे विधिवत प्रशिक्षण दिया गया एव मॉक ड्रिल कराया गया। वहीं द्वितीय सत्र में तृतीय मतदान दल पदाधिकारी को नियंत्रण यूनिट का प्र...