जहानाबाद, नवम्बर 10 -- मेडिकल किट में रहेगी 15 प्रकार से अधिक तरह की दवाएं किट में शामिल दवा को खाने के लिए नियम लिखा हुआ है मतदान कर्मियों को होगी सुविधा जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले में होने वाले मतदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बूथ पर तैनात कर्मियों के लिए करीब एक हजार मेडिकल किट तैयार किया है। मेडिकल किट में पन्द्रह प्रकार से अधिक दवा शामिल की गई है। सिविल सर्जन डॉ रॉय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि जिले में 11 नवम्बर को चुनाव है। चुनाव को लेकर बूथ पर तैनात कर्मियों को किसी तरह की स्वास्थ्य की परेशानी सामने आने की स्थिति में मेडिकल किट तैयार है। यह मतदान के समय सभी बूथ पर सुविधा अनुकुल उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल किट में पन्द्रह प्रकार से अधिक दवा हैं। इस दवा में मतदान कार्य के दौरान बूथ पर किसी तरह की चोट लगने, किसी भी...