बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक की सरमेरा शाखा में कर्मियों की काफी कमी है। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। दो मिनट के काम के लिए तीन से चार घंटे तक बैंक में रहना पड़ता है। इससे अनावश्यक भीड़ लगी रहती है। बैंककर्मी संदीप कुमार अजय ने बताया कि केवाईसी कराने के लिए हर दिन काफी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं। इस शाखा में 10 कर्मियों की जरूरत है। फिलहाल छह कर्मी ही तैनात हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...